परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सरकारी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर चली EOW की कार्रवाई 10 घंटे बाद खत्म हो गई। इस दौरान उनके पास 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। साथ ही लाखों रुपए का कैश और सोना-चांदी भी मिला है।
24 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे की छापामार कार्रवाई
ग्वालियर EOW DSP दामोदर गुप्ता ने बताया कि उन्हें सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान इसकी सत्यता की पुष्टि हुई जिसके बाद 24 सदस्यीय टीम ने 25 पुलिस बल के साथ आज सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई की।
सरकारी टीचर के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर हुई कार्रवाई, दस्तावेज खंगाल रही टीम
करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ
इस दौरान शिक्षक के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ जो उन्होंने अपने परिजनों के नाम पर किया था। आरोपी के पास सेवा काल में 38 लाख 4 हजार रुपए होने थे। लेकिन कार्रवाई के दौरान 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए पाए गए। जिसके बाद उन पर धारा 13 (1) ख, 13(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
अचल सम्पत्ति
1- रिहायशी भवन व 11 दुकानें जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत एक करोड़ सत्तर लाख रुपए।
10 दुकानें पिछोर रोड पर वर्तमान अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए।
3-52 भू-खण्ड से सबंधित रजिस्ट्री वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड रुपए।
चल सम्पत्ति
1- नगदी 4, 71, 370 रुपए।
2- जेवराती सोना वजन 371 ग्राम, कीमत 23, 42, 214/- रुपए(तेइस लाख व्यालिस हजार दो सो चौदहा)
3- जेवराती चांदी वजन दो किलो आठ सो छब्बीस ग्राम कीमत 1, 28,736 /- रुपए।
4- एक ट्रक रजिस्ट्रेषन क्र एमपी33 जेडजी 5946 कीमत 23,00,000/- रुपए (तेइस लाख)
5- एक स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन क्र. यूपी 75 एस3000 कीमत 5,00000/- रुपए (पांच लाख) ।
6- फर्नीचर, सौफा, बैड, कर्बोड, आदि कीमत 2,00,000/- रुपए(दो लाख) ।
7- एल.सी.डी टी वी और ए सी कीमत 1, 40, 000/- रुपए (एक लाख चालीस हजार)।
8- एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर कीमत 50,000/- रुपए (पचास हजार रुपए)
9- एक ट्रेक्टर, 05 थ्रेसर, एक टेंकर, चार ट्रॉली, तीन कल्टीवेटर कीमत लगभग 25,00,000/-रुपए (पच्चीस लाख रुपए)।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें