संबलपुर : पिछले महीने संबलपुर शहर के बूढ़ाराजा मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से सोना और नकदी की लूट के मुख्य आरोपी को असम के गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है, यह जानकारी बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हिमांशु लाल ने दी।
आरोपी की पहचान उत्तम कुमार पासवान के रूप में हुई है। संबलपुर पुलिस मामले में आगे की जांच करने के लिए पासावन की सात दिन की रिमांड की मांग करते हुए अदालत जाएगी।
इस बीच, ऐंठापाली पुलिस ने सोना लूट की घटना के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे पंकज पासवान (26) और उसके चचेरे भाई अजय पासवान हैं, दोनों बिहार के निवासी हैं।

एसडीपीओ तूफान बाग ने बताया कि पंकज को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से पकड़ा गया, जबकि अजय को संबलपुर जिले के थेलकुली इलाके से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, संबलपुर पुलिस अभी तक प्रमुख वित्त फर्म से लूटा गया सोना और नकदी बरामद नहीं कर पाई है।
गौरतलब है कि 3 जनवरी, 2025 को संबलपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से हथियारबंद लुटेरे करीब 30 किलो सोना और 4 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे। करीब छह से सात हथियारबंद लुटेरों ने परिसर में धावा बोला और बंदूक की नोक पर मौजूद सभी लोगों की पिटाई और आतंकित करने के बाद सोना और नकदी लूट ली। लुटेरों के नाटकीय ढंग से भागने की घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। इससे पहले संबलपुर पुलिस ने अपराध में शामिल संदिग्ध की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी।
- सरकारी नौकरीः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निकली बंपर भर्ती, इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई
- बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती: शौर्य दिवस पर ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा पटना का आकाश, प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक गाइड लाइन
- पहली बार बनेगा NDA अध्यक्ष: पीएम मोदी ने अमित शाह-राजनाथ सिंह को सौंपी जिम्मेदारी, राज्यों में भी संयोजक होंगे, जानें इसके पीछे बीजेपी का प्लान
- ‘अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें’, स्वास्थ्य सचिव ने नवचयनित औषधि निरीक्षकों को दिए कड़े निर्देश, कहा-हर नागरिक को समय पर दवा उपलब्ध कराएं
- एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिलः भोपाल एयरपोर्ट पर आतंकियों से किस तरीके से निपटे इसको लेकर की गई मॉक ड्रील