संबलपुर : पिछले महीने संबलपुर शहर के बूढ़ाराजा मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से सोना और नकदी की लूट के मुख्य आरोपी को असम के गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है, यह जानकारी बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हिमांशु लाल ने दी।
आरोपी की पहचान उत्तम कुमार पासवान के रूप में हुई है। संबलपुर पुलिस मामले में आगे की जांच करने के लिए पासावन की सात दिन की रिमांड की मांग करते हुए अदालत जाएगी।
इस बीच, ऐंठापाली पुलिस ने सोना लूट की घटना के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे पंकज पासवान (26) और उसके चचेरे भाई अजय पासवान हैं, दोनों बिहार के निवासी हैं।
एसडीपीओ तूफान बाग ने बताया कि पंकज को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से पकड़ा गया, जबकि अजय को संबलपुर जिले के थेलकुली इलाके से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, संबलपुर पुलिस अभी तक प्रमुख वित्त फर्म से लूटा गया सोना और नकदी बरामद नहीं कर पाई है।
गौरतलब है कि 3 जनवरी, 2025 को संबलपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से हथियारबंद लुटेरे करीब 30 किलो सोना और 4 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे। करीब छह से सात हथियारबंद लुटेरों ने परिसर में धावा बोला और बंदूक की नोक पर मौजूद सभी लोगों की पिटाई और आतंकित करने के बाद सोना और नकदी लूट ली। लुटेरों के नाटकीय ढंग से भागने की घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। इससे पहले संबलपुर पुलिस ने अपराध में शामिल संदिग्ध की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी।
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम