IND Vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच के बाद भारतीय टीम ओडिशा के कटक शहर पहुंचेगी। जहां बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को दूसरे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस कटक के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आज स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान जहां कई लोग बेहोश हुए तो कुछ घायल हो गए। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

कटक में 6 साल बाद होगा मैच

बता दें कि कटक में 6 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है, जिसके चलते दर्शकों में काफी उत्साह है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मंगलवार देर रात से ही 10 हजार से ज्यादा लोग लाइन में लगे थे। बुधवार की सुबह संख्या में बढ़ोतरी हुई और कुछ ही पल में हालात बेकाबू हो गए। सुबह आने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने लाइन में बिना खड़े हुए टिकट खरीदने के लिए छोड़ दिया, जिसका लोगों ने विरोध जताया और इसकी वजह से हालात बेकाबू हुए। इस दौरान गर्मी के कारण फैंस को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। कुछ लोग बेहोश होने की स्थिति में पहुंच गए। भीड़ लगभग सभी काउंटर में काफी ज्यादा रही।

सब जगह वीआईपी कल्चर चल रहा है – क्रिकेट प्रशंसक

एक महिला क्रिकेट प्रशंसक ने बताया, ‘सब जगह वीआईपी कल्चर चल रहा है, यहां भी वैसी ही व्यवस्था है। यह व्यवस्था बंद होनी चाहिए। जो लोग पहले आ रहे हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए।’ कोलकाता से आई एक छात्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात से वो लाइन में खड़ी थी। मगर काफी भीड़ और अफरा-तफरी के कारण हमें पुलिस ने लाइन से बाहर निकाल दिया। यही कारण रहा कि हम टिकट नहीं खरीद सके और निराश हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि टिकट मिलेगा और हम मैच जरूर देखेंगे।

भीड़ को नियंत्रित करने में छूटे पुलिस के पसीने

बाराबती स्टेडियम के बाहर टिकट बिक्री के दौरान मची अफरा-तफरी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए और मौके पर हल्का लाठी चार्ज भी किया गया। कटक डीसीपी जगमोहन मीणा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

पहले दिन ही बिक गए सभी टिकट

गौरतलब है कि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से टिकट बिक्री की व्यवस्था ढंग से की गई थी। प्रमाण पत्र दिखाने पर एक व्यक्ति को दो टिकट बेचने की व्यवस्था की गई थी। काउंटर 5 और 6 फरवरी के लिए खुलने थे, लेकिन आज ही सभी टिकट्स बिक गई। अव्यवस्था और बदहाली के चलते कई लोग बगैर टिकट के निराश होकर लौटते भी नजर आए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H