टुकेश्वर लोधी, आरंग. छत्तीसगढ़ में एक महिला अपने 3 छोटे बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई है. उसे घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन उसका अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस और परिजनों ने अब इस मामले में लोगों से मदद की अपील की है.


जानकारी के मुताबिक, महिला का की पहचान सकुन लोधी (उम्र 26 वर्ष), पति- कैलाश लोधी है. वह अपने पति के साथ आरंग थाना क्षेत्र के नये बिजली ऑफिस के पास खमतराई रोड में रहती है. वह 29 जनवरी को वह अपने दोनों बेटों प्रियांशु लोधी(उम्र 8 वर्ष) और हिमांशु (6 वर्ष) को स्कूल छोड़ने निकली थी. इस दौरान उसके साथ उनकी 3 साल की बेटी रत्ना भी थी. लेकिन काफी देर होने पर भी जब सकुन अपनी बेटी के साथ घर नहीं लौटी तो परिजन उनका पता करने स्कूल पहुंचे. लेकिन वहां न तो बच्चे थे और न ही सकुन थी. इसके बाद से परिजनों ने पहले अपने स्तर पर सकुन और बच्चों की पतासाजी की. लेकिन कहीं पता न चलने पर उन्होंने पुलिस में उनके गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
लापता महिला और बच्चे:

बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है. इससे पहले भी वह साल 2019 में घर से निकल गई थी और फिर रायपुर शहर में मिली थी.
अब उसे तीनों बच्चों के साथ घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया है. आरंग पुलिस और उसके परिजनों ने लोगों से मदद की अपील की है.
पुलिस ने सकुन और उसके बच्चों का पता चलने पर अपने नजदीकी थाना या आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को मो.न. 9479191052 पर सूचित करने की अपील की है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- दान में मिले 199 करोड़ रुपये पर देना होगा टैक्स, ट्रिब्यूनल ने खारिज कर दी कांग्रेस की अपील
- पति पर पत्नी की हत्या का आरोप: CG से यूपी ले जाकर गर्भवती महिला का गुपचुप कफन-दफन, संदिग्ध मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल, मां ने SP से की न्याय की मांग
- Today’s Top News : Rise & Shine Season 2 कार्यक्रम में आशुतोष राणा ने दिया सफलता का मूल मंत्र, कांग्रेस ने की प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, CM साय ने ली उच्चस्तरीय बैठक, दोहरे हत्याकांड का आरोपी निकला झोलाछाप डॉक्टर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- BIHAR TOP NEWS TODAY: सीएम नीतीश अगले उपराष्ट्रपति! SIR के दौरान चौंकाने वाला खुलासा, वंदे भारत ट्रेन पर हमला, शूटरों की पुलिस से मुठभेड़, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- मध्य प्रदेश में ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म होगी टैक्स फ्री, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा