टुकेश्वर लोधी, आरंग. छत्तीसगढ़ में एक महिला अपने 3 छोटे बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई है. उसे घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन उसका अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस और परिजनों ने अब इस मामले में लोगों से मदद की अपील की है.


जानकारी के मुताबिक, महिला का की पहचान सकुन लोधी (उम्र 26 वर्ष), पति- कैलाश लोधी है. वह अपने पति के साथ आरंग थाना क्षेत्र के नये बिजली ऑफिस के पास खमतराई रोड में रहती है. वह 29 जनवरी को वह अपने दोनों बेटों प्रियांशु लोधी(उम्र 8 वर्ष) और हिमांशु (6 वर्ष) को स्कूल छोड़ने निकली थी. इस दौरान उसके साथ उनकी 3 साल की बेटी रत्ना भी थी. लेकिन काफी देर होने पर भी जब सकुन अपनी बेटी के साथ घर नहीं लौटी तो परिजन उनका पता करने स्कूल पहुंचे. लेकिन वहां न तो बच्चे थे और न ही सकुन थी. इसके बाद से परिजनों ने पहले अपने स्तर पर सकुन और बच्चों की पतासाजी की. लेकिन कहीं पता न चलने पर उन्होंने पुलिस में उनके गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
लापता महिला और बच्चे:

बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है. इससे पहले भी वह साल 2019 में घर से निकल गई थी और फिर रायपुर शहर में मिली थी.
अब उसे तीनों बच्चों के साथ घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया है. आरंग पुलिस और उसके परिजनों ने लोगों से मदद की अपील की है.
पुलिस ने सकुन और उसके बच्चों का पता चलने पर अपने नजदीकी थाना या आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को मो.न. 9479191052 पर सूचित करने की अपील की है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- AAP सांसद संजय सिंह J&K में नजरबंद किए गए ; पार्टी के एकमात्र MLA की गिरफ़्तारी को लेकर करने वाले थे PC, फारूख अब्दुल्लाह मुलाकात करने पहुंचे
- स्कूटी मिलते ही खिले हजारों बच्चों के चेहरे, सीएम डॉ मोहन ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद, जानें क्या दी सलाह ?
- थाना प्रभारी को बर्खास्त करो…मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक-प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र, कहा- जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना…
- महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन : PCC चीफ बैज ने कहा – बिजली बिल बढ़ाकर महतारी वंदन के बदले जनता से 5 हजार रुपए वसूल रही सरकार
- खाद पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कालाबाजारी का आरोप, CM के स्कूटी वितरण पर तंज, उमंग बोले- किसानों को खाद भी बांट देते, CM ने दिखाया आईना