टुकेश्वर लोधी, आरंग. छत्तीसगढ़ में एक महिला अपने 3 छोटे बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई है. उसे घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन उसका अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस और परिजनों ने अब इस मामले में लोगों से मदद की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक, महिला का की पहचान सकुन लोधी (उम्र 26 वर्ष), पति- कैलाश लोधी है. वह अपने पति के साथ आरंग थाना क्षेत्र के नये बिजली ऑफिस के पास खमतराई रोड में रहती है. वह 29 जनवरी को वह अपने दोनों बेटों प्रियांशु लोधी(उम्र 8 वर्ष) और हिमांशु (6 वर्ष) को स्कूल छोड़ने निकली थी. इस दौरान उसके साथ उनकी 3 साल की बेटी रत्ना भी थी. लेकिन काफी देर होने पर भी जब सकुन अपनी बेटी के साथ घर नहीं लौटी तो परिजन उनका पता करने स्कूल पहुंचे. लेकिन वहां न तो बच्चे थे और न ही सकुन थी. इसके बाद से परिजनों ने पहले अपने स्तर पर सकुन और बच्चों की पतासाजी की. लेकिन कहीं पता न चलने पर उन्होंने पुलिस में उनके गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
लापता महिला और बच्चे:
बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है. इससे पहले भी वह साल 2019 में घर से निकल गई थी और फिर रायपुर शहर में मिली थी.
अब उसे तीनों बच्चों के साथ घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया है. आरंग पुलिस और उसके परिजनों ने लोगों से मदद की अपील की है.
पुलिस ने सकुन और उसके बच्चों का पता चलने पर अपने नजदीकी थाना या आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को मो.न. 9479191052 पर सूचित करने की अपील की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम