टुकेश्वर लोधी, आरंग. छत्तीसगढ़ में एक महिला अपने 3 छोटे बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई है. उसे घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन उसका अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस और परिजनों ने अब इस मामले में लोगों से मदद की अपील की है.


जानकारी के मुताबिक, महिला का की पहचान सकुन लोधी (उम्र 26 वर्ष), पति- कैलाश लोधी है. वह अपने पति के साथ आरंग थाना क्षेत्र के नये बिजली ऑफिस के पास खमतराई रोड में रहती है. वह 29 जनवरी को वह अपने दोनों बेटों प्रियांशु लोधी(उम्र 8 वर्ष) और हिमांशु (6 वर्ष) को स्कूल छोड़ने निकली थी. इस दौरान उसके साथ उनकी 3 साल की बेटी रत्ना भी थी. लेकिन काफी देर होने पर भी जब सकुन अपनी बेटी के साथ घर नहीं लौटी तो परिजन उनका पता करने स्कूल पहुंचे. लेकिन वहां न तो बच्चे थे और न ही सकुन थी. इसके बाद से परिजनों ने पहले अपने स्तर पर सकुन और बच्चों की पतासाजी की. लेकिन कहीं पता न चलने पर उन्होंने पुलिस में उनके गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
लापता महिला और बच्चे:

बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है. इससे पहले भी वह साल 2019 में घर से निकल गई थी और फिर रायपुर शहर में मिली थी.
अब उसे तीनों बच्चों के साथ घर से निकले 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया है. आरंग पुलिस और उसके परिजनों ने लोगों से मदद की अपील की है.
पुलिस ने सकुन और उसके बच्चों का पता चलने पर अपने नजदीकी थाना या आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को मो.न. 9479191052 पर सूचित करने की अपील की है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खबर का असर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अनियमितता, वरदान हॉस्पिटल समेत इन 8 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
- ‘USDMA बनेगा Center of Excellence…’, NDMA सदस्य ने दिए समग्र नीति के निर्देश, कहा- आपदा प्रबंधन और विकास के बीच संतुलन बनाना अत्यंत आवश्यक
- बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की घोषणा, जबलपुर में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, मंत्रियों को इन जिलों की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
- रिश्तेदार ने किया रिश्ता तार-तार : मूक-बधिर महिला से दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
- जमीन बुवाई को लेकर सगे भाइयों में चले लाठी-फरसे: बीच-बचाव कर रहे पिता और भांजे की मौत, बच्चों समेत कई घायल
