रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम में होने वाले 251 कन्या विवाह को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज सर्व समाज की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में अपने ‘मोक्ष’ वाले बयान पर भी सफाई दी।

22 से 26 फरवरी तक बुंदेलखंड महा महोत्सव

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 22 से 26 फरवरी तक बुंदेलखंड महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा। 108 आदिवासी समाज की बेटियों के साथ अन्य समाज की बेटियों सहित 251 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। बुंदेलखंड की जात-पात, ऊंच-नीच की कुरीति को मिटाने के लिए दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मान किया जाएगा। कोई बड़ा या छोटा नही रहेगा।

23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन

23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसमें देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। पहले चरण में 3 साल में 100 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि वहां से लेटर आता है तो निश्चित माना जाएगा।

‘मोक्ष’ वाले बयान पर बोले- बयान को गलत तरीके से लिया गया

पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस समय महाकुंभ में हुई मौतों को मोक्ष बताने वाले बयान को लेकर घिरे हुए हैं, जिसे लेकर आज सफाई दी। उन्होंने कहा, मेरा बयान को उल्टे रूप से लिया गया। मुझे बहुत दुख है, दृदय में पीड़ा है। मेरा मतलब वह नहीं था जो लोगों ने समझा है। हमारे बयान को ठीक से सुना नहीं गया। मेरा बयान एक बार पूरा सुना जाए।”

‘महाकुंभ आस्था का अड्डा है, राजनीतिक बयान का अड्डा नहीं’

महाकुंभ को लेकर टिप्पणी पर उन्होंने कहा, “राजनेता अपना-अपना काम कर रहे हैं। सनातन राजनीति का अड्डा नहीं है। हिंदुत्व राजनीतिक अड्डा नहीं है।  महाकुंभ राजनीतिक बयान का अड्डा नहीं है। होने वाली घटना शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नही है। प्रयागराज महाकुंभ आस्था का अड्डा है, भरोसे का अड्डा है, संगम का अड्डा है, विश्वास का अड्डा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H