डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके एक बालिका के पेट में से लगभग एक किलोग्राम बालों का गुच्छा निकाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलंगाना पापन्नापेट मंडल परिधि निवासी एक बालिका (15) कुछ समय से पेट की दर्द से परेशानी थी. इसके चलते परिजनों ने बालिका को अनेक डॉक्टरों के पास ले गये. मगर बालिका का पेट दर्द कम नहीं हुआ.
मेदक (तेलंगाना). तेलंगाना में बालिका के माता-पिता ने मेदक शहर में उसे एक निजी अस्पताल में दिखाया. डॉक्टरों ने एक्सरे रिपोर्ट में पाया कि बालिका के पेट में बालों का बड़ा गुच्छा है. डॉक्टरों की एक टीम ने शनिवार ऑपरेशन किया और लगभग एक किलोग्राम बालों का गुच्छा निकाला.
दूसरी ओर चिकित्सक चंद्रशेखर ने मीडिया को बताया कि मानसिक तनाव से बचने के लिए बालिका बालों को खाते गई. इस प्रकार उसके पेट में बालों का गुच्छा बन गया. उन्होंने बताया कि बालिका की तबीयत इस समय ठीक है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में इस प्रकार का शायद यह पहला मामला है.