DelhI News: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी करते दो यात्रियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कमर में सोना छिपाकल ले जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया। यात्रियों के कब्जे से 10 किलोग्राम शुद्ध सोने का सिक्का बरामद किया गया है।
नई दिल्ली के कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने बुधवार को फ्लाइट AI-138 के ज़रिए मिलान (इटली) से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों को रोका। यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी में 10.092 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ 80 लाख रुपये है। यात्रियों को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने डाला वोट: CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद किया मतदान, कहा- अब हम भारत के नागरिक
कस्टम प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, मिलान से एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-138 से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचे दो हवाई यात्री को रूट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका गया, जब वे ग्रीन चैनल पहुंचे थे। उनके लगेज की स्क्रीनिंग में तो कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर को क्रॉस किया तो उससे आयी अलर्ट साउंड के बाद उनकी गहन व्यक्तिगत तलाशी ली गई। जिससे उनके द्वारा कमर में पहनी गयी दो खास प्रकार की बेल्ट के बारे में कस्टम को पता चला, जिसके अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में भारी मात्रा में छुपाकर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के मिले।
सोने के सिक्कों का की कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने के सिक्के को जब्त कर लिया है। कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 104 के तहत दोनों आरोपी हवाई यात्रियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक