Truck Fare Hike Details: ट्रक मालिकों को बड़ी खुशी मिली है. देश के कई रूटों पर जनवरी 2025 में ट्रक किराए में बढ़ोतरी होने से ट्रक मालिकों को काफी खुशी मिली है. किराए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के पीछे की वजह सर्दियों में फलों और सब्जियों की ढुलाई में बढ़ोतरी है.
ट्रक किराए में बढ़ोतरी की जानकारी श्रीराम फाइनेंस की मासिक रिपोर्ट से मिली. जिसके मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, सर्दियों के मौसम में सब्जियों और फलों की मांग में बढ़ोतरी जैसे कारण इस किराया बढ़ोतरी में मुख्य रूप से शामिल हैं.
जनवरी से मार्च तक की तिमाही कृषि और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए काफी अहम होती है. इसमें माल की आपूर्ति भी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से किराए पर असर पड़ा.
किन रूटों पर ट्रक किराए में बढ़ोतरी हुई? (Truck Fare Hike Details)
- जनवरी महीने में दिल्ली से मुंबई, मुंबई से दिल्ली के ट्रक किराए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
- मुंबई से कोलकाता, कोलकाता से मुंबई रूट पर ट्रक किराए में जनवरी में 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- दिल्ली से हैदराबाद, हैदराबाद से दिल्ली और कोलकाता से गुवाहाटी, गुवाहाटी से कोलकाता रूट पर 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत
किराए में यह बढ़ोतरी लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. सर्दियों के मौसम में सब्जी, अनाज, फल आदि की मांग बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन की भी मांग बढ़ जाती है. जिसके चलते किराए में बढ़ोतरी की गई है.
वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
ट्रकों का मालभाड़ा ही नहीं बढ़ा है बल्कि ट्रकों की बिक्री में भी उछाल आया है. पिछले महीने कमर्शियल वाहनों की खूब बिक्री हुई है.
ये हैं वाहनों की बिक्री के आंकड़े
जनवरी में माल ढोने वाले तिपहिया वाहनों की बिक्री में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा यात्री बसों की बिक्री में 59 फीसदी, मोटर कारों की बिक्री में 54 फीसदी, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 27 फीसदी और कृषि ट्रेलरों की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. जनवरी में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में 21 फीसदी और इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- Bihar Morning News: जदयू कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम, राजद की प्रेस वार्ता, कांग्रेस कार्यालय में कांग्रे की PC, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर
- 21 April Horoscope : इस राशि के जातकों को कार्य में आ सकती हैं रुकावटें, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन …
- आदिवासी नाबालिग छात्रा से रेप: खेत में अकेला देख मूक बधिर ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दबोचा
- 1 सेकेंड में 2 जिंदगी तबाहः साले की शादी से लौट रहे थे 2 बहनोई, रास्ते में दोनों को निगल मौत, जानिए कैसे खुशियां मातम में हुई तब्दील
- Chamber of Commerce & Industries के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, कहा- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें