Odisha News: अठगढ़. ओडिशा. कटक जिले के अठगढ़ क्षेत्र में बाघ की दहशत फैल गई है. सड़क पर घूमते हुए बाघ की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, नरसिंहपुर ईस्ट रेंज के पास सड़क किनारे बाघ को देखा गया. यह बाघ टिगिरिया वन क्षेत्र से होते हुए बादाम्बा और नरसिंहपुर इलाके तक घूमता हुआ नजर आया. (ओडिशा की खबरों के लिए यहां Click करें)

एक स्थानीय निवासी ने अपने मोबाइल फोन से बाघ का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाघ के दिखने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वन विभाग ने कहा है कि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, अठगढ़ वन क्षेत्र में करीब 3 से 4 बाघ मौजूद हैं. अठगढ़ डीएफओ ने स्थानीय लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है.
गंजाम जिले में भी दिखा था बाघ
दिसंबर में ओडिशा के गंजाम जिले में भी बाघ का आतंक देखने को मिला था. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में गांव में बाघ के पैरों के निशान मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं.
सनाकहेमुंडी ब्लॉक के गांवों में लोग टायर जलाकर और हाथों में डंडे लेकर बाघ से बचाव कर रहे हैं. बरहामपुर एसीएफ ने पुष्टि की थी कि गांव में मिले पैरों के निशान बाघ के ही थे, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई. नरसिंहगढ़ के गंगापुर, हरिजनसाही और धेपालगुड़ा गांवों के लोग बाघ के कारण भयभीत हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिकों समेत 27 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर, अमित शाह पहुंचे पहलगाम
- गंजम पुलिस ने विशेष अभियान में बचाया 34 लापता बच्चों को
- Fire in Car: थाना परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, आरक्षक की कार जलकर खाक, देखें Video…
- UPSC परीक्षा में MP का जलवा: ग्वालियर की आयुषी बंसल की 7वीं रैंक, मंदसौर के ऋषभ, उज्जैन के प्रतीक ने भी किया कमाल, यहां देखें एमपी टॉपर्स की पूरी लिस्ट
- मैं शिबो के साथ ही रहना चाहती हूं… 2 बच्चों की मां महिला को दे बैठी दिल, LOVE स्टोरी जानकर पकड़ लेंगे माथा