![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
उन्नाव. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां श्रद्धालुओं से भरा फोर्स ट्रैवलर सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराया. हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर भीषण हादसाः चलती गाड़ी में अचानक हुआ ब्लास्ट, बीच सड़क पलटी कार, एक ही परिवार के 7 लोग…
बता दें कि पूरी घटना लखनऊ-कानपुर हाइवे पर घटी है. जहां मध्यप्रदेश के श्रद्धालु फोर्स ट्रेवलर से महाकुंभ, काशी और अयोध्या से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़ी बस से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें- संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद, अब रात में नहीं होंगे उनके दर्शन, जानिए आखिर क्यों लिया गया ये फैसला…
घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो गंभीर रूप से घायल थे. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम को लिए भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, इसी वजह से ये हादसा हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें