Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. संतान की कीमत वो मां-बांप जानते है जिन्हें संतान नहीं होती… न जाने वे कितनी मिन्नते करते होंगे, हर उस दरबार में जाते होंगे जहां से उनकी संतान प्राप्ति की मुराद पूरी होने की उम्मीद होती है. लेकिन राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में एक बच्चे के पैदा होने के बाद उसे तालाब के पास फेंक दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि संतान को उसकी मां ने फेंका या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने.

पूरा मामला राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित बंजारी नगर रावाभाठा तालाब के पास का है. यहां एक अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सूचना देने वाले कृष्णा वर्मा (30), जो रावाभाठा क्षेत्र में रहते हैं और मजदूरी का काम करते हैं, ने पुलिस को बताया कि वह काम के सिलसिले में बंजारी नगर जा रहे थे. रास्ते में तालाब के किनारे भीड़ लगी देखी, जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो एक नवजात शिशु का शव पड़ा था, जिसकी उम्र 1-2 दिन बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने अज्ञात महिला पर शिशु का जन्म छिपाने के उद्देश्य से तालाब किनारे फेंकने का संदेह जताया है. मामले की प्राथमिक जांच के बाद मर्ग क्रमांक 140/23 के तहत धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- गंजम पुलिस ने विशेष अभियान में बचाया 34 लापता बच्चों को
- Fire in Car: थाना परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, आरक्षक की कार जलकर खाक, देखें Video…
- UPSC परीक्षा में MP का जलवा: ग्वालियर की आयुषी बंसल की 7वीं रैंक, मंदसौर के ऋषभ, उज्जैन के प्रतीक ने भी किया कमाल, यहां देखें एमपी टॉपर्स की पूरी लिस्ट
- मैं शिबो के साथ ही रहना चाहती हूं… 2 बच्चों की मां महिला को दे बैठी दिल, LOVE स्टोरी जानकर पकड़ लेंगे माथा
- Rajasthan News: मंदिर में गुपचुप रचाया गया बाल विवाह, माता-पिता समेत पांच लोग गिरफ्तार