Bihar MP Pappu Yadav on Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है। एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए है। वोटिंग और एग्जिट पोल के बाद राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ गई है। वहीं सियासी पार्टियां अपनी अपनी जीत का भी दम भर रही है। इस बीच बिहार के सांसद पप्पू यादव ने भविष्यवाणी की है। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम भी बताए हैं।

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- दिल्ली में बहुत सारी सीट कांग्रेस जीत रही है, क्या कांग्रेस दिल्ली में नंबर 2 पार्टी बनेगी… संगम विहार – हर्ष चौधरी, बदरपुर – अर्जुन भडाना, बवाना – सुरेंद्र कुमार, सीलमपुर – अब्दुल रहमान, मटिया महल – असीम अहमद ख़ान, सुल्तानपुर माजरा – जयकिशन, ऐसी 2 दर्जन सीटें हैं जहां लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी की है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Exit Poll: आप सांसद स्वाति मालीवाल का चौंकाने वाला बयान, एग्जिट पोल के आंकड़े पर कही ये बात

आपको बता दें कि पिछले चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी को 8 सीटें मिली थी। साल 2015 विधानसभा चुनाव में AAP ने 67 सीटों पर जीत हासिल कर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाया। इस चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस इन दोनों ही चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी। इस बार दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी। इधर, कांग्रेस को भी उम्मीद है कि वह 2015 और 2020 के चुनाव से इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें: ‘AAP प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर’, सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में शुरू किया ऑपरेशन लोटस

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कल 5 फरवरी (बुधवार) को वोटिंग सपन्न हो चुकी हैं। एग्जिट पोल की बात करें तो इस बार के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है। 11 में से 9 एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनते नजर रही है। जबकि दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा हैं। हालांकि यह एग्जिट पोल का अनुमान है। 8 फरवरी को पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी कि इस बार दिल्ली की गद्दी पर कौन सी पार्टी अपना कब्जा जमाएगी।