Bihar News: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार की रात चाकू गोद कर स्व. संतोष महतो के पुत्र गोलू कुमार उर्फ प्रिंस कुमार महतो की हत्या कर दी गई. हत्या का कारण पूर्व की रंजिश एवं प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. प्रेम प्रसंग के कारण दोनों के परिवार के बीच विवाद हुआ था. घटना की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान भी विवाद और मारपीट हुई.

2 आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा

मूर्ति विसर्जन के दौरान जब मारपीट हुई थी, तब हत्या कांड के आरोपित पक्ष द्वारा 112 नंबर पर कॉल किए जाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत कराया गया था. प्रिंस एवं उसकी हत्या करने वाले आरोपित पक्ष का घर नजदीक ही है. दोनों पड़ोसी है. इस घटना में शामिल 2 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जीजा ने नाबालिग साली के साथ बनाया यौन संबंध, फिर…