![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. राजधानी रायपुर के 4 अलग-अलग थानों में नाबालिगों के अपहरण का केस दर्ज किया गया है. रायपुर पुलिस के मुताबिक परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इन्हें कोई अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है. खरोरा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक यहां थाने में पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय 5 महीने की बेटी का अपहरण कर लिया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/Crime-news-1024x576.jpg)
इसके अलावा 16 वर्षीय 5 महीने, 15 साल और 16 साल की नाबालिग युवतियों के अपहरण का मामला क्रमश: खरोरा और खमतराई थाने में दर्ज किए गए है. इन चारों मामलों में रायपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 137-2 के तहत मामला दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है.
दशगात्र कार्यक्रम में विवाद, कई घायल
खरोरा के ग्राम बुडगहन में मंगलवार शाम सतनाम भवन में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम के दौरान आपसी विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए. पीड़ित के अनुसार, दशगात्र कार्यक्रम में भोज के दौरान उसने कोमल भारद्वाज को भोजन के लिए आमंत्रित किया, लेकिन कोमल ने गाली-गलौज करते हुए खाने से इनकार कर दिया. इस पर हुए विवाद के बाद कोमल ने अपने भाई रमेश चेलक और भोला चेलक को बुला लिया. तीनों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ. कोमल ने भवन के अंदर जाकर खुद को बंद कर लिया और फिर दरवाजा खोलकर स्टील के चमचे से हमला करने लगा. इस हमले में अमन कुर्रे के सिर पर, शशि जोशी के कंधे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं. वहीं, पीड़ित के सिर, कंधे और आंख के पास भी चोटें लगी हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डायल 112 को कॉल कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया और फिर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार