Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. इस बार मुस्लिम बहुल सीटों पर वोट पड़े. ऐसे में एक सवाल यह भी है कि इस बार मुस्लिम वाेट (muslim voter) किस पार्टी के साथ रहा. दिल्ली चुनाव में मुस्लिम वोटर्स को लेकर एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) का सर्वे रिपोर्ट सामने आया है, जिसमें चौंकाने वाला हुआ है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुर्गा पक्षी है या जानवर? हाईकोर्ट पहुंचा बहस, साइंस और कानून की बातें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
एक टीवी चैनल से बातचीत में एक्सिस माई इंडिया के चीफ प्रदीप गुप्ता ने दावा किया है कि मुस्लिम वोट आप के साथ रहा है. हालांकि कुछ सीटों पर थोड़ा बंटवारा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को कुछ सीटों पर काफी अच्छा वोट मिला है. दिल्ली के ओखला में सीट में अच्छी फाइट है. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी का यहां काफी नुकसान किया है. वहीं मुस्तफाबाद में भी मुस्लिम वोट का बंटवारा हुआ है. यहां भी एआईएमआईएम को और कांग्रेस को अच्छा वोट मिला है. पिछली बार 78 फीसदी मुस्लिम ने आप को वोट किया था.
किसके पक्ष में मुस्लिम वोटर ?
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पाेल के अनुसार 74 फीसदी मुस्लिम वोटर्स ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 5 फीसदी तो वहीं कांग्रेस को 15 फीसदी वोट मिले हैं. इसके अलावा महज 6 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है.
धनंजय मुंडे की बढ़ी मुश्किलें, बीड सरपंच मर्डर केस के बाद अब इस मामले में कोर्ट से लगा झटका
ओखला से ये हैं प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान को अपना प्रत्याशी बनाया था. तो वहीं बीजेपी ने मनीष चौधरी को मैदान में उतारा था. जबिक कांग्रेस ने यहां से अरिबा खान को टिकट दिया था. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने यहां से शिफा उर रहमान को प्रत्याशी बनाया था.
मुस्तफाबाद सीट से ये है प्रत्याशी ?
दिल्ली का मुस्तफाबाद सीट काफी चर्चा में रही यहां एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा था. जबकि आप ने आदिल अहमद खान को टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने इस सीट से मोहन सिंह बिष्ट पर भरोसा जताया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक