नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित हर्ष विहार कॉलोनी में बहादुर गार्ड की सूझबूझ से बड़ी वारदात होने से बच गई. कॉलोनी में चोरी करने 4 बदमाश घुसे थे, जिसे गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए दौड़ाकर भगाया. चोरी करने की नीयत से चोर एक घर के पीछे से कंसर्टिना तार काटकर घर के पोर्च से होते हुए मेन गेट तक पहुंच गए थे. चोर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे थे, जिसे देखते ही गार्ड ने डंडा लेकर दौड़ाया और चोरों को भगाने में कामयाब रहे. पूरा मामला मोवा थाना क्षेत्र का है.
चोरों ने कॉलोनी में अंधेरे वाले खाली घर की तलाश शुरू की, तभी कॉलोनी के साहसी गार्ड चंद्रशेखर की नजर उन पर पड़ी. गार्ड ने बिना किसी डरे तुरंत हरकत में आते हुए डंडा लेकर चोरों को दौड़ाया. अचानक हमले से घबराए चोर जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से भाग निकले. गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए चोरों का पीछा किया. सभी बदमाश बाउंड्री से कूदकर भाग खड़ा हुए.
कॉलोनी में दो बार हो चुकी है चोरी, आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है पुलिस
साहसी गार्ड चंद्रशेखर की तत्परता से कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात होने से बच गई. कॉलोनी के लोगों ने गार्ड की बहादुरी की सराहना की और पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि पिछले 2 महीने में इस कॉलोनी में 2 चोरी की घटना हो चुकी है. चोर अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर हैं.
देखें सीसीटीवी फुटेज –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें