Rajasthan News: कोटा के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा का सपना जल्द साकार होने वाला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। यह प्रक्रिया आगामी तीन महीनों में पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य तेज गति से शुरू होगा।

गुरुवार को संसद भवन स्थित कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की प्रगति और टेंडर प्रक्रिया की जानकारी दी। स्पीकर बिरला ने एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया, जिसके बाद एएआई ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी। बैठक में बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता और एयरपोर्ट अथॉरिटी के शरद कुमार भी मौजूद रहे।
दिसंबर 2027 तक पूरा होगा एयरपोर्ट निर्माण
उड्डयन मंत्री ने जानकारी दी कि तीन महीनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। योजना के तहत दिसंबर 2027 तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और कोटा से नियमित हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस प्रोजेक्ट से न केवल कोटा बल्कि बूंदी, हाड़ौती और पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों को भी लाभ मिलेगा।
पहले चरण में 467.67 करोड़ रुपये की लागत
एएआई द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, पहले चरण में 467.67 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इसमें रनवे सहित एयर साइड से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है, जबकि टेंडर 17 अप्रैल को खोले जाएंगे। इसके अलावा, अन्य एजेंसियां सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर भी कार्य शुरू कर चुकी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : घुन लगा पीडीएस चावल बनेगा आदिवासी बच्चों का निवाला, भाई की हत्या मामले में करोड़पति कारोबारी को उम्रकैद की सजा, भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना का CM साय और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया भूमिपूजन, CRPF इंस्पेक्टर ने KBC में जीते 1 करोड़ रुपये, नए साल के जश्न के बीच कारोबारियों के दो गुट आपस में भिड़े… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar Top News 01 january 2026: गड्ढे में मिला युवक का शव, महिलाओं को पिंक सिटी बस की भेंट, भूमि विवाद बना खूनी मंच, सड़क व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां, नकली पुलिस बनकर लाखों लूटे, इंडिगो ने यात्रियों को दिया झटका, फर्जी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- श्री कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाली लैब की गई सील, 20 हजार का लगाया जुर्माना
- मोबाइल में बात बंद करने की सजा दुष्कर्म और मौत: सनकी युवक ने रेप के बाद हत्या कर नर्मदा नदी में फेंका छात्रा का शव, ऐसे खुला राज
- अफगानिस्तान में भारी बारिश से तबाही: अचानक आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत, बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान

