Benjamin Netanyahu gift Golden Pager to Donald Trump: ‘पेजर’ का भूत एक बार फिर निकला है। अरे हां… नहीं पेजर, जिससे इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह (Hezbollah) आतंकी संगठन में खलबली मचा दी थी। दरअसल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप को एक बेहद खास गिफ्ट दिया। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें ‘गोल्डन पेजर’ गिफ्ट किया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को गोल्डन पेजर गिफ्ट के रूप में दिया है। यह तोहफा लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन का प्रतीक है, जिसमें पेजर ब्लास्ट के जरिए हिजबुल्लाह के कई आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने ही सितंबर में लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के खुफिया ठिकानों पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-07T114938.154-1024x576.jpg)
बता दें कि लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों को मारने के लिए 18 सितंबर 2024 को इजरायल ने पेजर को हथियार की तरह इस्तेमाल किया था। ब्लास्ट में हिजबुल्ला के एक बड़े नेता के बेटे समेत 40 से ज्यादा हिजबुल्लाह आतंकवादियों की मौत हुई थी। वहीं ईरानी राजदूत समेत 4 हजार से ज्यादा घायल हुए थे। यह हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला था। इसके बाद लेबनान में वॉकी-टॉकी के अलावा सोलर पैनल और हैंड हेल्ड रेडियो में भी ब्लास्ट हुए थे। इतना ही नहीं लेबनान के बेरूत समेत कई प्रमुख शहरों में घरों के सोलर सिस्टम और सोलर पैनलों में भी कई धमाके हुए थे।
पेजर्स को हैक कर बैटरी में किया गया था ब्लास्ट
इन धमाकों की शुरुआती जानकारी में पता चला कि लेबनान में हिजबुल्ला के लड़ाकों के पेजर्स को हैक करके उनकी बैटरी में रिमोट ब्लास्ट किया गया था। इसीलिए पूरे लेबनान में जगह-जगह एक साथ हजारों पेजर्स फट पड़े थे। इससे पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया। लोग अपने परिजनों का हालचाल जानने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे।
मालवेयर की मदद से पेजर में किया गया ब्लास्ट
हिजबुल्लाह को शक है कि इजरायल ने किसी मालवेयर की मदद से उनके पेजर में ब्लास्ट करवाए गए थे। खास बात ये है कि लेबनान में ही नहीं सीरिया में भी हिजबुल्लाह के लोग इन धमाकों में घायल हुए थे। लेबनान में ईरान के राजदूत भी घायल हुए थे। लेबनान के हॉस्पिटल इन धमाकों में घायल हुए लोगों से भरे पड़े हैं। हिजबुल्लाह ने लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की थी।
पेजर का ही इस्तेमाल क्यों करते थे हिजबुल्लाह के लड़ाके
दरअसल, हमास के ऊपर इजरायल के हमले के बाद हिजबुल्लाह के टॉप कमांडरों ने अपने लड़ाकों को एक-दूसरे से बात करने के लिए मोबाइल या इंटरनेट की जगह पेजर का इस्तेमाल करने का आदेश दिए थे। पेजर की लोकेशन ट्रैक नहीं हो सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक