Uttarakhand Vidhansabha Budget Session 2025, दूहरादून. उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का पहला सत्र 18 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे, विधानसभा भवन देहरादून में आहूत किया गया है. इस संबंध में संसदीय अनुभाग में अधिसूचना जारी कर दी है. इस संदर्भ में गुरुवार को विधानसभा के उप सचिव लेखा हेमचंद्र पंत ने जानकारी दी.
दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पहले इस बाबत घोषणा की थी कि आगामी बजट सत्र गैरसैंण में आहूत किया जाएगा, लेकिन हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र कराए जाने की तैयारियां नहीं हैं, जबकि देहरादून स्थित विधानसभा भवन पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. लिहाजा देहरादून विधानसभा भवन में ही बजट सत्र कराया जाए.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में UCC का ड्राफ्ट तैयार करने वाली प्रोफेसर सुलेखा डंगवाल ने बताया संहिता का उद्देश्य, जानिए मूल या स्थानी निवासियों से क्या है संबंध
24 फरवरी तक चलेगा सत्र
बता दें कि पहले बजट सत्र राजधानी गैरसैंण विधानसभा में आयोजित किए जाने की चर्चा थी. लेकिन गैरसैंण में ई विधानसभा से संबंधित कार्य पूरे न हो पाने की वजह से बजट सत्र देहरादून में ही कराने का निर्णय लिया गया है. बजट सत्र 18 से 24 फरवरी के बीच आयोजित होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें