Bareilly Manjha factory blast, बरेली. किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार की है. इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री मालिक का हाथ कटकर 5 फीट दूर जा गिरा. वहीं दो मजदूरों के चीथड़े उड़ गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. धमाके के कारण का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : महाकुंभ में तीसरी बार लगी आग, सेक्टर 18 में हुआ हादसा

शीशे की ग्राइंडिंग के समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यहां एक फैक्ट्री में पतंग के मांझे के लिए शीशे की ग्राइंडिंग का काम चल रहा था. इसी बीच ब्लास्ट हुआ. जिसमें फैक्ट्री मालिक अतीक रजा (45) और दो मजदूर सरताज (24) और फैजान (29) की दर्दनाक मौत हो गई. फैजान की हालत गंभीर थी. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.