रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बार फिर प्रयागराज जा रहे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। AC में रिजर्वेशन होने के बावजूद लोगों को ट्रेन में चढ़ने नहीं मिला। इस वजह से कई लोग भड़क उठे और दरवाजे में लात मारने लगे। इस वजह से कई लोगों की ट्रेन भी छूट गई। 

दरअसल, अंबेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में रात 11:30 बजे के करीब यात्रियों के साथ टीटीई का विवाद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अंदर बैठे TTE ने भी गेट नहीं खोला। शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और ट्रेन के गेट खुलवाकर लोगों को बैठाया और गाड़ी को रवाना किया। हालांकि, देरी के कारण कई यात्री जिनके पास रिजर्वेशन था, वे भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए।

रेलवे झांसी मंडल पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, कुछ लोग जबरन स्लीपर कोच में घुसना चाहते थे। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी छतरपुर में महाकुंभ जा रही ट्रेन में लोगों को चढ़ने नहीं मिला था। जिसकी वजह से यात्रियों ने पत्थर बरसाए थे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H