कुंदन कुमार/पटना: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर नित्यानंद राय ने कहा कि आज एनडीए के सभी सांसदों की प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई. प्रधानमंत्री का आशीर्वाद बिहार पर हमेशा रहता है और आज का मुलाकात यह स्पष्ट करता है कि बिहार के विकास और विराट विकास को प्रधानमंत्री काफी महत्व देते हैं. बिहार में लागातार विकास हो रहा है, लेकिन बिहार को 15 वर्षों के राजद की सरकार और पूर्व के कांग्रेस की सरकारों ने जिस प्रकार से बीमार प्रदेश बना दिया था, जो प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से बिहार विकसित हो रहा है. 

‘अनाप से शनाप बयान दे रहे हैं’

2047 तक भारत को विकसित बनाने का जो संकल्प है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय भारत का हो और उसे विकसित भारत में बिहार विकसित हो और विकास की राह पर बिहार प्रधानमंत्री का प्राथमिकता में है. दिल्ली के नतीजे आने पर नित्यानंद राय ने कहा नतीजे आएंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार वहां बनेगी. हाउस ट्रेडिंग के आरोप बीजेपी पार्टी पर लगने के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा जब बिल्ली खिसियाती है, तो खंबा नोचती है. विपक्ष हताशा में है. हार तय है, हार ने उनको विचलित कर दिया है. हताशा में अनाप से शनाप बयान दे रहे हैं.

‘बिहार की जनता जानती है’

लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए बयान पर की तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनना है. इस पर नित्यानंद राय ने कहा लालू जी बना रहे हैं. बिहार की जनता तो नहीं बना रही है. बिहार की जनता जंगल राज लालू जी और राबड़ी जी के सत्ता के रूप में जो 15 वर्ष में रहा है, जो उपमुख्यमंत्री के तौर पर बिहार में हुए थे. उस समय उनका जो प्रवृत्ति रही है. अपराधियों के साथ सरकार का संरक्षण देने का बिहार की जनता जानती है. बिहार के लोग अब विकास चाहते है और विकास एनडीए की सरकार में लोगों ने देखा है. 

‘बिहार में कुछ नहीं बन सकते हैं’

जिस पार्टी ने बिहार को बीमार बनाया, बदनाम किया. यहां से लोगों का पलायन हुआ. रोजगार नाम का कोई चीज नहीं था. सड़के नहीं थी, अस्पताल की हालत अच्छी नहीं थी, स्कूल में पढ़ाई नहीं होती थी. इस अराजक राज जो आरजेडी का राज था. बिहार के लोगों ने देखा है. इसलिए बिल्कुल तेजस्वी जी बिहार की जनता आरजेडी को अपने तरीके से पूरे तरह से सफाई करने का मन बना चुकी है. तेजस्वी जी को पता है. लालू जी जानते हैं. बिहार में कुछ नहीं बन सकते हैं. 

‘कांग्रेस हमेशा विकास विरोधी ही रही है’

जग लाल चौधरी की जयंती में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पटना आगमन पर नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में है. दलितों का अपमान बाबा भीमराव अंबेडकर साहब को भी कांग्रेस सदन में नहीं जाने दिया और उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ चुनाव प्रचार तक की है, लेकिन बाबा भीमराव अंबेडकर तो उनके पक्के थे. वह वंचितों को अधिकार देना चाहते थे. गरीबों को कल्याण चाहते थे और उसे संकल्प के साथ वहां जीवन दिया है और आज उसे संकल्प को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी कर रहे हैं. कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही है. वंचित विरोधी रही है. गरीब विरोधी रही है. लोकतंत्र करने वाली कांग्रेस हमेशा विकास विरोधी ही रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पट्टेदार के घर झगड़ा छुड़ाने गए युवक की हत्या, अवैध संबंध की बात आई सामने