Mahakumbh. महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं. क्या आम और क्या खास, हर कोई पुण्य कमाने का मौका नहीं छोड़ना चाहता. इसलिए आम श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश की बड़ी हस्तियां भी त्रिवेणी के पावन घाटों पर स्नान के लिए आ रहे हैं. इसी कड़ी में त्रिवेणी में आज अभिनेता संजय मिश्रा ने डुबकी लगाई. वहीं विश्व के विभिन्न देशों से पहली बार महाकुंभ में बौद्ध भिक्षु, भंते और लामाओं ने भी संगम में स्नान किया.

अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ की दिव्यता से अभिभूत हूं. यहां भारी भीड़ है, लेकिन इसे सुचारू रूप से संचालित करने के जो प्रयास किए गए हैं, वे सच में सफल रहे हैं. समय होता तो मैं यहीं घर बना लेता. प्रयागराज महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तों की अपार श्रद्धा को देख हर मन पुलकित हो उठता है.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh : गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने संगम में लगाई डुबकी, बड़े हनुमान जी का किया पूजन, व्यवस्थाओं को लेकर कही ये बात

अब तक इन दिग्गजों ने किया स्नान

अब तक महाकुंभ में महाकुंभ में अब तक पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं. इसी के साथ महाकुंभ को 25 दिन बीत चुके हैं.