Mahakumbh. महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है. बंसत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान में श्रद्धालुओं जनसैलाब उमड़ा. जहां 2 करोड़ 23 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. वहीं गुरुवार को शाम 6 बजे तक 71.74 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. संगम में अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं शुक्रवार को स्नान करने वाले स्नार्थियों के बाद से ये आंकड़ा 40 करोड़ को पार कर गया है.

mahakumbh-2025-112294847

बता दें कि अभी महाकुंभ में और 19 दिन शेष हैं. ऐसे में इन बचे हुए दिनों में 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. 12 फरवरी को भी माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान भी होना है. जिसमें ज्यादा भीड़ आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh : विश्व के विभिन्न देशों से आए बौद्ध भिक्षु, भंते और लामाओं ने पहली बार महाकुंभ में किया स्नान, अभिनेता संजय मिश्रा ने लगाई डुबकी

अब तक इन दिग्गजों ने किया स्नान

अब तक महाकुंभ में महाकुंभ में अब तक पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरीफ खान, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी समेत अन्य क्षेत्रों की भी तमाम बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं.