शशांक द्विवेदी, खजुराहो। कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश के कार्यालय के लिए जिस जमीन  को क्रय किया था, और जिसका भूमि पूजन सपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव द्वारा किया गया था। अब निर्माण कार्य शुरू होते ही इस पर रोक लग गई है। इस पर सरकारी जमीन होने का दावा हो गया है।

READ MORE: कुम्हार-धोबी जाति को SC में शामिल करने का मामला: हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से 4 सप्ताह में मांगा जवाब, पूछा- एक राज्य में दो अलग अलग कानून कैसे ?

खजुराहो में एयरपोर्ट की बॉउंड्री वॉल से लगी टिकुरी ग्राम पंचायत में समाजवादी पार्टी द्वारा क्रय की गई ज़मीन पर हो रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय निर्माण पर अब रोक लगा दी गई है। चन्द्रनगर सर्किल के नायब तहसीलदार प्रतीक रजक ने बताया कि जिस ज़मीन पर सिंचाई विभाग द्वारा अपना दावा किया जा रहा है वह खसरा नंबर 972 का एक बटांक है, जो सिंचाई विभाग के नाम से चढ़ा हुआ है। लेकिन मौके पर नक़्शे से मिलान न होने के कारण निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे , कोई विवाद की स्थिति न हो।

READ MORE: कोर्ट परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा: हिंदू लड़की से मैरिज करने कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, पीछे से पहुंच गया हिंदू संगठन, जमकर की पिटाई 

इसी ज़मीन पर समाजवादी पार्टी अपना दावा कर मध्यप्रदेश का पार्टी दफ़्तर का निर्माण करा रही थी। अब इसी जमीन पर सिंचाई विभाग भी अपना दावा कर रहा है। हालांकि जांच के बाद ही कोई निरकारण हो पायेगा, कि आखिर जमीन पर किसका अधिकार होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H