Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में गर्मी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सीएम ने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां भी जाते हैं, गमछा हिलाते हैं और हारकर लौट आते हैं। हरियाणा भी गए थे, वहां भी यही हाल हुआ।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उपचुनाव में गमछा खूब हिला रहे थे, लेकिन सवाल ये है कि मोरिया किसका बोला और कितनी बार बोला? यह कोई एक जिले का चुनाव नहीं था, बल्कि 6 संभागों में हुआ था। लेकिन जनता ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया। हरियाणा में भी हार मिली और अब दिल्ली का परिणाम भी देख लीजिएगा।
मुख्यमंत्री ने एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने दलित नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने तक नहीं दिया। सीएम ने कहा, “डोटासरा को सुनना पड़ता, इसलिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जूली को ही साइडलाइन कर दिया।”
विपक्ष का रवैया खिसियानी बिल्ली जैसा
सीएम ने सदन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उनके रवैये को “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” जैसा बताया। उन्होंने कहा, “विपक्ष केवल बेवजह हंगामा कर रहा है। कांग्रेस सरकार हमारे ऊपर ₹2180 करोड़ की देनदारी छोड़कर गई थी, लेकिन हमने पंचायती राज संस्थाओं को ₹4000 करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया है।”
रिफाइनरी 2025 में शुरू होगी
सीएम भजनलाल शर्मा ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि “हमें पूरा विश्वास है कि हम रिफाइनरी को 2025 में ही चालू करेंगे। कांग्रेस के काले कारनामों के कारण राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन हमारी सरकार इसे सही दिशा में आगे बढ़ा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- सरकारी नौकरी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी: पुलिस ने रेलवे कर्मी समेत गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को दबोचा, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के साले और पत्नी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
- भारतीय अप्रवासियों के अपमान पर कांग्रेस का विरोध, प्रदेशभर में प्रदर्शन कर प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी का फूंका पुतला
- तैयारी कर लीजिए महाकुंभ जाने की… यूपी रोडवेज 8 से 27 फरवरी तक चलाएगा 3050 महाकुंभ स्पेशल बसें
- मवेशी ले जाने को लेकर विवाद में खूनी खेल: बदमाशों ने खेत मालिक की पीट पीटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
- NEET PG 2024 काउंसलिंग में नियमों की अनदेखी, बिना पात्रता के अभ्यर्थी को मिला बोनस अंक, जांच की उठी मांग