Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना की जा रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गितनी होगी। इसके बाद ईवीएम मशीन के मतों की गिनती की जाएगी। काउंटिंग शुरू होते ही रूझान आने शुरू हो गए है। इस बीच शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जा रही है। पोस्टल बैलेट का पहला रुझान सामने आया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे, बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा आगे चल रहे है। वहीं कालकाजी से सीएम आतिशी पीछे चल रही है। यह से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी बढ़त बनाए हुए है। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया भी लगातार पीछे चल रहे है।

ये भी पढ़ें: Propose Day के दिन आएगा दिल्ली चुनाव का रिजल्ट: केजरीवाल के लिए लकी रहा है वैलेंटाइन वीक, क्या इस बार भी Delhi की पब्लिक लुटाएगी ‘AAP’ पर प्यार ?

दिल्ली में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत और दक्षिण पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 फीसदी तो वहीं करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

पिछले दो चुनावों के नतीजे

पिछले चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी को 8 सीटें मिली थी। साल 2015 विधानसभा चुनाव में AAP ने 67 सीटों पर जीत हासिल कर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाया। इस चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस इन दोनों ही चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी। इस बार दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी। इधर, कांग्रेस को भी उम्मीद है कि वह 2015 और 2020 के चुनाव से इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha 2025 के रिजल्ट से पहले पूजा, प्रत्याशियों ने भगवान से लिया आशीर्वाद, जीत की मांगी दुआ 

EXIT POLL के आंकड़े

एग्जिट पोल की बात करें तो इस बार आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है। 14 में से 12 एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनते नजर रही है। जबकि दो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा हैं। हालांकि यह एग्जिट पोल का अनुमान है। आज 8 फरवरी को पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी कि इस बार दिल्ली की गद्दी पर कौन सी पार्टी अपना कब्जा जमाएगी।