रायपुर। सरकारी नौकरियों की भर्ती पर रोक लगाने के मुख्य सचिव के फर्जी आदेश को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आईटी सेल के लोगों को चेताया है. फेक न्यूज फैलाने वालों को सीएम भूपेश बघेल ने चेतावनी दी है. सीएम ने कहा कि उनके बीज अभी बचे हुए हैं, उसको खत्म करना होगा.. अभी भी हौंसले पस्त नहीं हुए हैं. लल्लूराम डॉट कॉम ने फेक न्यूज के एक गंभीर मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुजूर के हस्ताक्षर के साथ एक आदेश पत्र जारी किया गया था. जिसमें लिखा गया है कि शासकीय सेवाओं में भर्ती हेतु प्रक्रियाधीन एवं प्रक्रिया पूर्ण हो चुके सभी पदों की भर्तियों पर अन्य आगामी आदेश पर्यन्त तक रोक लगायी जाती है. मुख्य सचिव के इस आदेश पत्र को छत्तीसगढ़ के सभी संभागायुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष और समस्त विभाग के सचिवों को जारी किया गया है. इस आदेश की प्रतिलिपी राज्यपाल के सचिव और सीएम के प्रमुख सचिव को भी जारी की गई है.
जब लल्लूराम डॉट कॉम ने इस आदेश पत्र की सत्यता जांचने के लिए मुख्य सचिव सुनील कुजूर से बात की तो उन्होंने आदेश को फर्जी बताया था. इस खबर से संबंधित लिंक नीचे दिया गया है. जिसमें फेक न्यूज को लेकर सारा ब्यौरा है.