![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शादी का सीजन शुरू हो चुका है. हाल ही में फेमस रेपर रफ्तार (Raftaar) शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं, अब फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर 66 साल के सिंगर और एक्टर लकी अली (Lucky Ali) भी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में इन्होंने ऐसा हिंट दिया जिसे लोग चौथी शादी के हिंट के तौर पर देख रहे है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-08T110123.811.jpg)
चौथी बार शादी का दिया हिंट
बता दें क कि लकी अली (Lucky Ali) हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने ऐसी बात कह दी कि जिसे लोग चौथी शादी के हिंट के कनेक्ट करके देख रहे हैं. ये इवेंट दिल्ली में आयोजित सुंदर नर्सरी में 18वां कथाकर इंटरनेशनल स्टोरी टेलर फेस्टिवल था. इंटरनेशनल स्टोरी टेलर फेस्टिवल में सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने अपने उस सपने के बारे में बात की जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
मेरा सपना है शादी करना
इस इवेंट में परफॉर्म करते हुए लकी अली (Lucky Ali) ने आइकॉनिक गानों के बारे में बात किया है. इस दौरान जब लकी अली (Lucky Ali) से पूछा गया कि आपका अगला सपना क्या है. तभी 66 साल के सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने कहा- ‘मेरा सपना दोबारा शादी करना है.’ लकी के इस बयान के बाद से ही लोग उनकी चौथी शादी की अटकलें लगा रहे हैं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
लकी के हैं 5 बच्चे
बता दें कि लकी अली (Lucky Ali) ने पहली शादी 1996 में ऑस्ट्रेलियन लड़की मेघन से की थी. इनसे लकी के दो बच्चे थे. लेकिन दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2000 में पारसी महिला अनाहिता से शादी की. इस शादी से भी लकी के दो बच्चे हैं. इसके बाद 2010 में केट एलिजाबेथ हलम से शादी की. लेकिन साल 2017 में तलाक हो गया. इससे लकी का एक बेटा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक