
शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को लग रहे झटके के बीच कहा कि दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू हो गया है. जहां विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर धांधली के आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जीत हासिल करने की कोशिश की जा रही है. अगर आप और कांग्रेस एक साथ रहते तो अच्छा होता. बीजेपी आपकी दुश्मन है. अगर आप और कांग्रेस एक साथ रहते तो पहले एक घंटे में जीत जाते.
महाराष्ट्र में 5 लाख ‘लाडली बहनें’ हुईं अयोग्य घोषित, क्या सरकार वापस लेगी दिए हुए पैसे?
संजय राउत ने कहा “दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू किया जा रहा है कि लीडरशिप को खत्म करो. जो पीएम मोदी के सामने खड़े हो, उसको खत्म करो. यही हरियाणा में हुआ है. महाराष्ट्र में 39 लाख वोट मतदाता सूची में डाल कर जीत लिया,”
बता दें कि संजय राउत ने निर्णय के बाद से ही दावा किया है कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच 39 लाख वोटों की धांधली से बीजेपी को लाभ हुआ है.
दिल्ली चुनाव रिजल्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) पर हार का संकट खड़ा हो गया है. शुरुआती 3 घंटे के रूझानों में बीजेपी अपने दम पर सत्ता बनाती हुई दिख रही है. दिल्ली के 70 सीटों पर भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आप 28 सीच पर आगे चल रही है. आप की खस्ताहालत ऐेसी है कि सीएम आतिशी खुद अपना सीट हार रही हैं. कालकाजी विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से 1342 वोटों से पीछे चल रही हैं. CM आतिशी समेत 3 मंत्री पीछे चल रहे हैं.
आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नई दिल्ली से पीछे चल रहे हैं. आठ राउंड के बाद अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 450 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने हार स्वीकार कर ली है.
BSF का बड़ा एक्शन; भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10 अवैध घुसपैठिए और 3 भारतीय दलाल गिरफ्तार
क्या है वोटों का आंकड़ा ?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को लगभग 47.57 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, जबकि आप लगभग 42 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, और कांग्रेस लगभग 6.86 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, जिससे पार्टी लगातार तीसरी बार जीत नहीं पा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक