Arvind Kejriwal In Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से संबंधित इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार हुई है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 3,182 वोटों से करारी शिकस्त दी है। केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे।

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। 4 घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे चल रही है। आतिशी, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान और अवध ओझा पीछे चल रहे हैं।

भाजपा के वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा

भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कांग्रेस को भले ही एक सीट मिलती नहीं दिख रही, लेकिन वोट शेयर 2% बढ़ाने में कामयाब रही। भाजपा की 40 सीट बढ़ीं, आप की 40 सीट घंटी भाजपा की पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले 40 सीटें बढ़ीं। वहीं, AAP को 40 सीटों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस इस बार भी खाली हाथ रहीं। एक भी सीट नहीं जीत सकी।

AP दफ्तर में अंदर से लगा ताला

दिल्ली चुनाव में AAP को निराशा हार हाथ लगी है। AAP ने अपने पार्टी कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी है और अंदर से ताला लगा दिया है। सिर्फ कुछ पार्टी पदाधिकारियों को ही अंदर जाने की अनुमति है। जबकि मीडियाकर्मियों को प्रवेश करने से रोक दिया है।

दिल्ली की 9 हॉट सीटें

सीटआम आदमी पार्टीबीजेपीआगे/पीछे
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्माआप हारी
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहआप हारी
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीआप जीती
बाबरपुरगोपाल रायअनिल कुमारआप आगे
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैनकरनैल सिंहबीजेपी आगे
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायबीजेपी आगे
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायबीजेपी आगे
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीआप आगे
पडपड़गंजअवध ओझारवींद्र सिंह नेगीबीजेपी आगे

कालकाजी से आतिशी जीतीं

कालकाजी सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं। वे इस सीट से दूसरी बार जीती हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m