कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने दिल्ली चुनाव के रुझान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, अभी तक जो रुझान दिख रहे हैं, जो सटीक संकेत मिल रहे हैं, जितने भी मीडिया के रिपोर्ट मिल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का बढ़त मिल रहा है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास किया है.

‘नहीं चल सकता भ्रष्टाचारियों का राज’

मंगल पांडे ने कहा कि, देश की राजधानी में रहने वाले करोड़ों लोग इस बार पर मोहर लगा दी है. भ्रष्टाचारियों का राज नहीं चल सकता है. इस बात पर मोहर लगा दी है. देश में विकास करने वालों का राज होगा जो युवाओं का महिलाओं का चिंता करेगा, उसी का राज होगा. इस बार मोहर लगा दी है दिल्ली की जनता ने पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल की पार्टी ने जो माहौल झूठ का चादर जो फैलाया था. कुछ वर्षों में पूरी तरीके से साफ हो गया है और दिल्ली की जनता ने देख लिया है. केजरीवाल भ्रष्टाचारी व्यक्ति है. गाढ़ी कमाई के पैसे को लूटने वाले यह लोग यह गरीबों के घर नहीं बनाते हैं. यह अपना घर बनाते हैं.

’11 साल में दिल्ली को बर्बाद कर दिया’

मंत्री ने कहा कि, उनके (केजरीवाल) पार्टी के लोगों ने जिस तरीके का भ्रष्टाचार किया. इससे साफ हो गया कि दिल्ली के जनता में काफी गुस्सा है. 11 साल में दिल्ली को इन्होंने बर्बाद किया है. दिल्ली की जनता निर्णय लिया है कि इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और एनडीए के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा और पूर्वांचल के भाइयों का उन उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि खुले तौर पर पूर्वांचल का जो वोट पड़ता है और बिहारी का आभार प्रकट करता हूं कि जहां उनका वोट पड़ता है और सरकार बदल जाती है. पूरा समर्थन बीजेपी को मिला जो सरकार बनने वाली है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अच्छा काम करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस को रोना ही पड़ेगा’, दिल्ली चुनाव परिणाम के बीच जीतन राम मांझी ने बिहार को लेकर किया बड़ा दावा, तेजस्वी के CM बनने पर कही ये बात