Milkipur By-election Result. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. 30 राउंड में काउंटिंग होनी है. जिसमें से 29 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इसमें शुरू से ही बढ़त बनाए हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसे कायम रखा है. इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 60,936 वोटों से आगे चल रहे हैं.
परिणामों को लेकर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. लड्डू बांटे जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं. अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके सांसद पिता अवधेश प्रसाद सुबह से घर से ही नहीं निकले हैं.
इसे भी पढ़ें : भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान, बोले- BJP के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे
2022 में खाली हुई मिल्कीपुर सीट
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई थी. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभानु पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें