Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की भगवा सूनामी में आम आदमी पार्टी (AAP) उड़ गई है। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हुई है। दोपहर 2 बजे तक के नतीजों और रुझानों में बीजेपी 48 सीटों के बंपर बहुमत के साथ दिल्ली जीत रही है। जबकि आप महज 24 सीटों पर सिमट रही है। 2020 में 62 सीटों के प्रचंड बहुमत से दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक और उसके बड़े नेता एक एक कर चुनाव हार रहे हैं। आप की हार के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।

दिल्ली चुनाव में दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है। दिल्ली भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आप’-दा वाले बयान पर ट्वीट किया है। बीजेपी ने ट्रेन से लोगों के जाने का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि- दिल्ली से AAP-दा गईं…अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधान सभा से हारे !

वहीं सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि- दिल्ली के दिल में मोदी

दिल्ली में बीजेपी की वापसी पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा- ‘आप-दा’ मुक्त दिल्ली ! आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। ‘आप-दा’ सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थी। आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति और प्रतिष्ठा के नए युग में अपनी यात्रा आरंभ कर रही है। यह जनादेश ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ के हमारे संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा। इस प्रचण्ड विजय के लिए मैं प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों का अभिनंदन करता हूँ।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि- दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले @BJP4Delhi के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री@Virend_Sachdeva जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।

शाह ने आगे लिखा कि- दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m