Rajasthan News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ गंगा, यमुना और लुप्त सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। जयपुर एयरपोर्ट से सुबह रवाना होकर मुख्यमंत्री शर्मा अपनी टीम के साथ प्रयागराज पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा, महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

रात्रि विश्राम प्रयागराज में होगा
सीएम भजनलाल ने अपनी मंत्रिपरिषद और विधायकों के साथ शनिवार सुबह 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी। प्रयागराज पहुंचने के बाद उन्होंने संगम घाट पर स्नान किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद राजस्थान मंडप में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित होगी। रात्रि विश्राम प्रयागराज में ही होगा।
144 साल बाद आया यह अवसर
इस विशेष अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, “यह महाकुंभ सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें यह अवसर मिला है, जो 144 साल बाद आया है।”
सीएम भजनलाल का आभार
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “सीएम भजनलाल शर्मा की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। हम सभी मंत्रिमंडल सदस्य और विधायक महाकुंभ में स्नान करेंगे, इसके लिए हम सीएम भजनलाल का आभार व्यक्त करते हैं।”
19 जनवरी को भी सीएम ने लगाई थी डुबकी
बता दें कि इससे पहले, 19 जनवरी को भी सीएम भजनलाल ने प्रयागराज के संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई थी। उन्होंने मां गंगे की आरती की और भगवान महादेव का दूध और गंगा जल से जलाभिषेक भी किया। इसके बाद, उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए।
पढ़ें ये खबरें
- बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत
- बड़ी खबर : रायपुर एयरपोर्ट के ATC पर बिजली गिरने से तकनीकी उपकरण खराब, 5 फ्लाइट किए गए डायवर्ट
- सनातन और भारत के प्रति हमारा समर्पण सदैव बना रहे यही श्रीमद्भागवत कथा का मर्म है- सीएम योगी
- Bihar Top News 10 September 2025: सीएम फेस नहीं होंगे तेजस्वी, नेपाल के 10 कैदी भारत में पकड़ाए, पटना में रेप, बीजेपी ने बनाई नई टीम, कैमूर में बसपा का बजा बिगुल, नीतीश की पुलिस चला रही लाठियां, किसान नेता ने सरकार को घेरा,कांग्रेस नेताओं की होगी बड़ी रैलियां, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- आज तू जीत गई मैं हार गया… मरते हुए प्रेमी के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे बचाई जान