![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Leopard Rescue Operation: जयपुर के जगतपुरा इलाके में आज सुबह एक लेपर्ड (तेंदुआ) ने लोगों में दहशत फैला दी. यह तेंदुआ एक घर में कार के नीचे जाकर छिप गया, जिससे स्थानीय लोग डर गए. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने लगभग एक घंटे में तेंदुए को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) कर सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और उसे झालाना लेपर्ड रिजर्व में शिफ्ट किया. फिलहाल, वहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/Rajasthan-News-40-1024x576.jpg)
कैसे पकड़ा गया तेंदुआ?
घटना जगतपुरा के हरी नगर क्षेत्र की है, जो झालाना लेपर्ड रिजर्व के पास स्थित है. सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने सड़क पर एक तेंदुए को घूमते हुए देखा. घबराए लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और अपने घरों में सुरक्षित चले गए. कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश शुरू कर दी.
डॉक्टर्स की देखरेख में सुरक्षित रेस्क्यू
सीनियर डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में इस मादा तेंदुए का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर माथुर ने बताया कि सुबह 8:30 बजे सूचना मिली कि तेंदुआ एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गया है. जब टीम मौके पर पहुंची, तो तेंदुआ वहां से निकलकर एक घर के पोर्च में खड़ी कार के नीचे छिप गया.
रेस्क्यू टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए तेंदुए को एक घंटे में सुरक्षित तरीके से ट्रेंकुलाइज किया. यह एक मादा तेंदुआ थी, जिसकी उम्र लगभग 3 साल बताई जा रही है. वन विभाग की टीम उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद दोबारा जंगल में छोड़ देगी.
जयपुर में बढ़ रहा तेंदुओं का मूवमेंट
पिछले 2 महीनों में जयपुर शहर और उसके आसपास तेंदुओं की गतिविधि में बढ़ोतरी देखी गई है.
– 12 जनवरी: गणेशजी मंदिर की पहाड़ियों में तेंदुआ दिखा.
– 7 दिसंबर: विद्याधर नगर में एक तेंदुआ देखा गया.
मानबाग, जगतपुरा और मालवीय नगर जैसे इलाकों में भी तेंदुए देखे जा चुके हैं.
पढ़ें ये खबरें
- बरेली फैक्ट्री ब्लास्ट मामला : धमाके में मरने वालों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, इस वजह से हुआ मुकदमा
- ये तो हद ही कर दी… युवक ने कई दिनों तक छात्रा का किया पीछा, बात नहीं मानी तो अश्लील VIDEO भेजकर तुड़वा दी शादी, 8 सालों से कर रहा था…
- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरबार में बवाल: बर्खास्त शिक्षक ने पेट्रोल उड़ेलकर की आत्मदाह की कोशिश, जानिए किस बात से था नाराज
- PM Modi Speech: ‘AAP के भ्रष्टाचार, कांग्रेस को परजीवी पार्टी, अन्ना हजारे की पीड़ा से लेकर दिल्ली की आप’दा’ तक, जानें बीजेपी की जीत पर क्या कुछ बोले PM मोदी
- पालिका चुनाव : वोटिंग से पहले कांग्रेस को करारा झटका, प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन