Leopard Rescue Operation: जयपुर के जगतपुरा इलाके में आज सुबह एक लेपर्ड (तेंदुआ) ने लोगों में दहशत फैला दी. यह तेंदुआ एक घर में कार के नीचे जाकर छिप गया, जिससे स्थानीय लोग डर गए. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने लगभग एक घंटे में तेंदुए को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) कर सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और उसे झालाना लेपर्ड रिजर्व में शिफ्ट किया. फिलहाल, वहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

कैसे पकड़ा गया तेंदुआ?
घटना जगतपुरा के हरी नगर क्षेत्र की है, जो झालाना लेपर्ड रिजर्व के पास स्थित है. सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने सड़क पर एक तेंदुए को घूमते हुए देखा. घबराए लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और अपने घरों में सुरक्षित चले गए. कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश शुरू कर दी.
डॉक्टर्स की देखरेख में सुरक्षित रेस्क्यू
सीनियर डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में इस मादा तेंदुए का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर माथुर ने बताया कि सुबह 8:30 बजे सूचना मिली कि तेंदुआ एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गया है. जब टीम मौके पर पहुंची, तो तेंदुआ वहां से निकलकर एक घर के पोर्च में खड़ी कार के नीचे छिप गया.
रेस्क्यू टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए तेंदुए को एक घंटे में सुरक्षित तरीके से ट्रेंकुलाइज किया. यह एक मादा तेंदुआ थी, जिसकी उम्र लगभग 3 साल बताई जा रही है. वन विभाग की टीम उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद दोबारा जंगल में छोड़ देगी.
जयपुर में बढ़ रहा तेंदुओं का मूवमेंट
पिछले 2 महीनों में जयपुर शहर और उसके आसपास तेंदुओं की गतिविधि में बढ़ोतरी देखी गई है.
– 12 जनवरी: गणेशजी मंदिर की पहाड़ियों में तेंदुआ दिखा.
– 7 दिसंबर: विद्याधर नगर में एक तेंदुआ देखा गया.
मानबाग, जगतपुरा और मालवीय नगर जैसे इलाकों में भी तेंदुए देखे जा चुके हैं.
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : घुन लगा पीडीएस चावल बनेगा आदिवासी बच्चों का निवाला, भाई की हत्या मामले में करोड़पति कारोबारी को उम्रकैद की सजा, भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना का CM साय और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया भूमिपूजन, CRPF इंस्पेक्टर ने KBC में जीते 1 करोड़ रुपये, नए साल के जश्न के बीच कारोबारियों के दो गुट आपस में भिड़े… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar Top News 01 january 2026: गड्ढे में मिला युवक का शव, महिलाओं को पिंक सिटी बस की भेंट, भूमि विवाद बना खूनी मंच, सड़क व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां, नकली पुलिस बनकर लाखों लूटे, इंडिगो ने यात्रियों को दिया झटका, फर्जी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- श्री कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाली लैब की गई सील, 20 हजार का लगाया जुर्माना
- मोबाइल में बात बंद करने की सजा दुष्कर्म और मौत: सनकी युवक ने रेप के बाद हत्या कर नर्मदा नदी में फेंका छात्रा का शव, ऐसे खुला राज
- अफगानिस्तान में भारी बारिश से तबाही: अचानक आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत, बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान


