![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हम अक्सर अंजाने में ऐसी गलतियां करते हैं जिन पर बाद में पछताना पड़ता है. चीन के शंघाई में एक लड़की ने अपनी मां के महंगे आभूषणों को 60 युआन (लगभग 700 रुपये) में बेच दिया. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. इन आभूषणों की मूल्य एक मिलियन युआन, या लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपये था. लड़की ने ये गहने बेचे क्योंकि उसे लगभग 700 रुपये के लिप स्टड्स चाहिए थे. Lip Studs एक प्रकार का बॉडी पियर्सिंग ज्वेलरी है जो होठों पर पहना जाता है. यह आमतौर पर स्टड (छोटी कील जैसी) होती है, जिसमें एक सीधा या हल्का मुड़ा हुआ बार (छड़) और पीछे फ्लैट बेस या बॉल लॉक होता है.
फ्लाइट में सीट बदलने को कहा तो गुस्से में यात्री ने हवा में ही तोड़ दी फ्लाइट की खिड़की; VIDEO Viral
यह मामला पुतुओ पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के अंतर्गत आने वाले वानली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया जब लड़की की मां वांग ने देखा कि उनकी बेटी ली ने घर से बहुमूल्य गहने गायब कर दिए हैं. वायरल वीडियो में चोरी किए गए गहनों में जेड ब्रेसलेट, नेकलेस और कीमती रत्नों से सजी अन्य वस्तुएं दिखाई दीं.
वांग ने पुलिस को बताया “मैंने उससे पूछा कि उसने गहने क्यों बेचे, तो उसने कहा कि उसे उस दिन पैसों की जरूरत थी. मैंने पूछा कितने पैसे चाहिए थे, तो उसने कहा ’60 युआन’. जब मैंने वजह पूछी तो उसने कहा, ‘मैंने किसी के लिप स्टड देखे थे, मुझे भी वैसे ही चाहिए थे.’
पुलिस अधिकारी फैन गाओजिये ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बाजार प्रशासन से मिलकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. “दुकान मालिक उस दिन बाहर थे, लेकिन हमने फोन पर उनसे संपर्क किया और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया,” पुलिस अधिकारी फैन गाओजिये ने कहा. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बाजार के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और इसके बाद वांग को वापस कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक