![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं, और भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस बड़ी जीत से पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम मोदी पर जनता के विश्वास की पुष्टि करती है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/CM-Bhajanlal.jpg)
मुख्यमंत्री शर्मा ने पहले ही विधानसभा में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा था कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस शून्य पर रहेगी, और नतीजे उनकी इस भविष्यवाणी को सही साबित कर रहे हैं।
दिल्ली में जनता ने डबल इंजन सरकार को चुना
सीएम शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही दिल्ली के विकास को नई गति दे सकती है। जिस तरह अन्य राज्यों में भाजपा सरकारों ने तेज विकास कार्य किए हैं, अब वही रफ्तार दिल्ली में भी देखने को मिलेगी।
कांग्रेस का खाता नहीं खुला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। शुरुआत में कुछ समय के लिए बादली विधानसभा सीट से देवेंद्र यादव बढ़त में थे, लेकिन बाद में वे पिछड़ गए। इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा ने विधानसभा में कहा था कि कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा, और नतीजे उनकी इस भविष्यवाणी को सही साबित कर रहे हैं।
दिल्ली की जनता को केजरीवाल से छुटकारा मिला
उदयपुर दौरे पर गए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया, लेकिन अब जनता ने सही फैसला लेते हुए भाजपा को मौका दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- अरे भाई! ये सब क्या देखना पड़ रहा है… 1 बच्चे की मां पर चढ़ा आशिकी का बुखार, फिर पति और बेटे को छोड़कर भतीजे के साथ हुई फरार, अब…
- इंदौर पुलिस को मिली सफलता: 24 घंटे में अपहरण हुए बालक को सुरक्षित किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख की मांगी थी फिरौती
- CM Vishnudeo Sai Road Show in Raipur : मुख्यमंत्री साय ने विशाल रोड शो कर मीनल चौबे के पक्ष में किया प्रचार, कहा- हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की तर्ज पर संवारेंगे रायपुर
- Today’s Top News: महाकुंभ में स्नान के निमंत्रण पर छिड़ी सियासत, रायपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के फार्म हाउस में मिली 500 पेटी शराब, दिल्ली में बीजेपी की जीत का छत्तीसगढ़ में जश्न, ट्रेन में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय ‘मंडल गैंग’ को आरपीएफ ने पकड़ा, समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- मौत बांट रहा ये अस्पताल! बुजुर्ग महिला की जान जाने पर परिजनों ने काटा बवाल, बोले- इंजेक्शन लगाने से हुई है मृत्यु