शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के घनी आबादी वाले इलाके कैलाशपुरी में आज शाम एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।

देखें VIDEO

बता दें कि जिस घर में यह हादसा हुआ वो सड़क के ठीक किनारे में मौजुद है और उसके अगल-बगल में भी मकान और दुकान है। आज शाम जब तेज आवाज के साथ सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ तो मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। वहीं कैलाशपुरी से बुढ़ा तालाब चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क पर गाड़ीयों की लंबी कतार लग गई। हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने आग फैलने से पहले आग पर काबु पा लिया है।

इस घटना को लेकर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगने की सूचना मिली थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, मकान को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H