उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर (पौड़ी, उत्तराखंड) में हैं. गुरुवार से उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे सीएम योगी को अपने परिवार के साथ समय बिताते देखा गया. वे अपने नाती-नातिन से खेलते और बातें करते नजर आए. भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद, अब वे बच्चों को दुलारते हुए देखे गए हैं.

बता दें कि सीएम योगी की भतीजी की शादी संपन्न हो गई है. अब वे अपने परिजनों के बीच वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे अपनी नाती-नतिनी के साथ खेल रहे हैं और उनसे बातें कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम किस तरह नातिन को पानी पिला रहे हैं. वे बड़े ही प्यार से बोतल की ढक्कन खोलकर नातिन को पानी पिला रहे हैं.