![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर/दुर्ग. हां… सही पढ़ा आपने, ये आरपीएफ है, यहां ईमानदारी से ड्यूटी करने पर भी सस्पेंशन की सजा मिलती है. ऐसा कहने के पीछे की वजह है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/57858-1.jpg)
हुआ कुछ यूं कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में ट्रेन की बोगी लॉक न होने की वजह से चोरो के ट्रेन में घुसने और ट्रांसफार्मर चोरी होने से पहले ही आरपीएफ ने एएसआई समेत दो स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो बड़ी लापरवाही है, लेकिन ऐसा नहीं है… पूरा माजरा क्या है उसे आपको समझना होगा.
सूत्र बताते है कि 8 फरवरी शनिवार को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के सिपाही शिशुपाल की ड्यूटी कोचिंग यार्ड में लगी थी. इस दौरान ट्रेन की जांच करते वक्त उन्होंने पाया कि वहां एक कोच के लॉक का ताला टूटा है और दूसरी तरफ शटर लॉक नहीं हुआ है.
इसकी सूचना उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दी. अब सवाल और जांच का विषय ये है कि उच्च अधिकारियों ने मंडल स्तर के अधिकारियों और जोन स्तर के अधिकारियों तक ये जानकारी पहुंचाई या इसे छिपा लिया गया. इसी बीच लॉक न होने का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात चोर ट्रेन के अंदर कॉपर वायर और ट्रेन की बोगी में लगने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण (ट्रांसफार्मर) चोरी करने पहुंचे, ट्रेन की बोगी से उसे चोरी करने के लिए निकाल लिया गया और उसे सीट के ऊपर रख भी दिया.
लेकिन संभवतः इसी दौरान चोर को कोई नजर आ गया तो वो भाग गया, इसकी सूचना कोचिंग यार्ड के अधिकारियों ने अपने कंट्रोल को दी और वहां से ये सूचना आरपीएप कंट्रोल तक पहुंची और वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही लोकल पुलिस की डॉग स्क्वार्ड भी रेलवे स्टेशन पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की जिसने ट्रेन में चोरी का प्रयास किया. डॉग रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से में भागने लगा, पूरी आरपीएफ उसके पीछे भागी, लेकिन देर रात होने की वजह से कोई खास सबूत पुलिस और आरपीएफ को मिला नहीं.
अब अधिकारियों ने आनन-फानन में एएसआई समेत तीन स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया, लेकिन इसमें से एक स्टॉफ वो भी है, जिसने अपने उच्च अधिकारियों को बोगी लॉक न होने की सूचना दी थी. अब सवाल ये है कि क्या जोन के आरपीएफ आईजी पूरे मामले की जांच करवाएंगे ? या मंडल स्तर के अधिकारी बिना जांच के ऐसे ही स्टॉफ को सस्पेंड करते रहेंगे. बता दें कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर एमएल यादव, स्टॉफ शिशुपाल और एनएस मीणा को सस्पेंड किया गया है.