कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के सड़कों पर लगे ठेला पर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने लिट्टी चोखा का मजा लिया और कहा कि गर्दा टेस्ट है. दरअसल, पटना आए विक्की कौशल ने कहा कि बिहारी जायका का मजा ही कुछ और है. यहां का स्ट्रीट फूड लिट्टी चोखा के बारे में बहुत कुछ सुना था. आज इसका टेस्ट भी किया. खाकर बहुत मजा आया है. 

लिट्टी चोखा खाया

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अगली बार ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगे. वो फिलहाल फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं. शनिवार को, एक्टर बिहार के पटना में पहुंचे और एक स्ट्रीट स्टॉल पर ‘लिट्टी चोखा’ खाया, जिससे साबित होता है कि वह खाने के बहुत शौकीन हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर बोले जदयू सांसद संजय झा, कहा- ‘दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारियों को बहुत बड़ा जवाब दिया है’