Murder News: जाजपुर: रविवार सुबह जाजपुर रोड थाना अंतर्गत धाबलागिरी इलाके में एक जघन्य अपराध सामने आया, जहाँ एक युवक का शव उसके स्टूडियो के अंदर क्षत-विक्षत हालत में पाया गया. मृतक की पहचान ओम डिजिटल फिल्म स्टूडियो के मालिक दीपक कुमार साहू के रूप में हुई है.

घटना शनिवार देर रात जाजपुर रोड पुलिस सीमा के अंतर्गत सोबारा इलाके में घटी.

रात में मोबाइल हुआ बंद, सुबह खून से लथपथ मिला शव

रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक शनिवार रात करीब 11 बजे घर पर खाना खाने के बाद सोने के लिए स्टूडियो गया था. परिवार के लोगों ने बताया कि रात में उसका मोबाइल फोन बंद था. रविवार सुबह जब उसकी मां उसे चाय देने स्टूडियो पहुंची, तो उसने बेटे का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा पाया.

पुरानी दुश्मनी हो सकती है वजह (Murder News Odisha)

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की. स्टूडियो से कंप्यूटर, कैमरा समेत अन्य सामान गायब था. पुलिस को संदेह है कि बदमाशों ने देर रात युवक की हत्या करने के बाद स्टूडियो से सामान लूट लिया और फरार हो गए.