Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ के राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। इस मौके पर वह अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनके साथ कुछ समय बिताए। मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्री और विधायक शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे। इससे पहले, 19 जनवरी को उन्होंने अपने परिवार के साथ भी महाकुंभ में स्नान किया था।

संतों से आशीर्वाद लिया

प्रयागराज में अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साध्वी ऋतंभरा और कैलाशानंद गिरि महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने संतों के साथ आध्यात्मिक चर्चा की और कुंभ में आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम भी जानी। राजस्थान मंडप में उपस्थित संतों का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक है, और इस धार्मिक आयोजन में भाग लेना गर्व की बात है।

पढ़ें ये खबरें