Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का डीएसपी बताकर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों से 20 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने आरोपी के पास से ‘भारत सरकार’ लिखी एक कार भी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम के अनुसार, आरोपी ने खुद को IB का डीएसपी बताकर वित्त मंत्रालय और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस तरह उसने चार लोगों से प्रत्येक से 5-5 लाख रुपये ऐंठ लिए।
‘कान्हा रेजीडेंसी’ से दबोचा गया आरोपी
शिकार बने नितिन कुमार, आकाश सिंह, राहुल फौजदार और जितेंद्र सिंह ने 8 फरवरी को एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस टीम ने रामनगरिया थाने के पीछे स्थित ‘कान्हा रेजीडेंसी’ पर छापा मारकर आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया।
‘भारत सरकार’ लिखी कार जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से ‘भारत सरकार’ के नंबर प्लेट वाली एक कार भी बरामद की, जिसका इस्तेमाल वह लोगों को प्रभावित करने और विश्वास में लेने के लिए करता था।
अब तक 12 से ज्यादा ठगी के मामले
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक 12 से अधिक ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह लोगों से दोस्ती कर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाता था और फिर मोटी रकम वसूलकर फरार हो जाता था। फिलहाल, पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: स्कूल संचालक ने चौथी कक्षा की छात्रा के साथ की हैवानियत, फिर…
- Bihar Crime: ’10 लाख दो नहीं तो गोली मार देंगे’, जदयू नेता को मिली जान से मारने की धमकी
- Breaking News : वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत…
- विश्व प्रसिद्ध Bastar Dussehra 24 जुलाई से, आदिवासी परंपरा, आस्था और संस्कृति का होगा अद्भुत संगम
- स्वास्थ्य मंत्री ने DKS अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, इलाजरत मरीजों का पूछा हाल, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा