![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: नवादा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित पुरंदरपुर मोहल्ला में रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के कीर्तिपुर गांव निवासी 31 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद रवि को पटना इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
सिर में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक पुरंदरपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार के घर पर कुछ लोग जमीन से जुड़े लेनदेन को लेकर पहुंचे थे, इनमें रवि कुमार भी शामिल था. बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि विजय कुमार के बेटे ने फायरिंग कर दी, जिससे रवि के सिर में गोली लग गई. गोली चलने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित घटनास्थल से फरार हो चुका था. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद किस जमीन को लेकर किससे हुआ और लेनदेन का मुद्दा क्या था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12 फरवरी को पटना के बापू सभागार में मनाई जाएगी संत रविदास की जयंती, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें