Master plan for Chardham Yatra: राज्य सरकार चारधाम यात्रा 2025 को लेकर तैयारियों में जुट गई है. यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए जोरों-शोरों से काम किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिससे दिल्ली और यूपी से आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि IG अरुण मोहन जोशी को यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने SP लोकजीत सिंह को चारधाम यात्रा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. वहीं अब यात्रा से पहले अलग-अलग मार्गों का निरीक्षण कर यात्रियों के ठहरने और यातायात नियंत्रण के लिए पूरी योजना बनाई जा रही है.

चार चरण में खोला जाएगा एक्सप्रेसवे

पहले चरण में दिल्ली से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन तक का मार्ग फरवरी 2025 में शुरू किया जाएगा. जो कि करीब 14 किलोमीटर तक का होगा. दूसरे चरण में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से सहारनपुर का हिस्सा मई 2025 तक पूरा किया जाएगा. जो कि 136 किलोमीटर तक का होगा.

तीसरे चरण में सहारनपुर से गणेशपुर, देहरादून तक का मार्ग अगले कुछ महीनों में चालू कर दिया जाएगा. जो कि 19 किलोमीटर तक का होगा. चौथे चरण में गणेशपुर से देहरादून का मार्ग फरवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा. जो कि 20 किलोमीटर तक का होगा.

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से देहरादून आने वाले यात्रियों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी. यात्रा का समय भी घटकर 2.5 घंटे रह जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होने की संभावना है.

आईजी ने NHAI को पत्र लिखकर मई 2025 से पहले एक्सप्रेसवे को शुरू करने की अपील की है, जिससे चारधाम यात्रा को सही तरीके से प्रबंधित किया जा सके. चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और जाम की स्थिति से बचने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है.