Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर का वादा तो किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, राजस्थान में ‘मोदी की गारंटी और गरीबों की हालत खराब। आज से दो साल पहले मैंने बजट भाषण में उज्ज्वला योजना और BPL परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, और इसका क्रियान्वयन कर 500 रुपये में सिलेंडर देने की व्यवस्था की थी।

भाजपा के वादों की हवा
गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वे सरकार में आने पर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे, लेकिन अब अखबारों की सुर्खियों से सामने आया है कि अक्टूबर और नवंबर 2024 में लिए गए गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं दी गई।
गरीबों को झांसा और महंगे सिलेंडर की मार
गहलोत ने आरोप लगाया कि राजस्थान की गरीब जनता भाजपा के झांसे में आकर महंगे सिलेंडर खरीदने को मजबूर हो रही है, जबकि मुख्यमंत्री हवा-हवाई जुमलों में व्यस्त हैं और ज़रूरी मुद्दों पर बात नहीं कर रहे।
पढ़ें ये खबरें
- इश्क, बेवफाई और विवाद : पति के लिए भिड़ीं दो बीवियां, जमकर हुई मारपीट, देखें VIDEO
- गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू समेत कई राजनेताओंं को जान से मारने की योजना में शामिल युवक गिरफ्तार
- HC का बड़ा फैसला: अपराध में शामिल गाड़ियों को राजसात करने का अधिकार कलेक्टर को नहीं, आबकारी अधिनियम की इस धारा को बताया असंवैधानिक
- महादेव सट्टा ऐप से जुड़े नेटवर्क पर रायपुर ED का करारा प्रहार: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली-मुंबई समेत देश के इन 7 बड़े शहरों में मारा छापा, बॉन्ड सहित 573 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की फ्रीज
- CG News : 100 फीट नीचे खाई में गिरे युवक-युवती, दुर्घटना या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस