अमृतसर. पंजाब सरकार ने सोमवार यानी 11 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया है। अब यह बैठक 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में होगी। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली में व्यस्त होने और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगे होने के कारण लिया गया है। इससे पहले भी बैठक की तारीख बदली गई थी। पहले यह बैठक 5 फरवरी को होनी थी।
लंबे समय से नहीं हुई कोई कैबिनेट बैठक
पंजाब में काफी समय से कोई कैबिनेट बैठक नहीं हुई है। पहले पंचायत चुनावों के चलते आचार संहिता लागू रही और फिर नगर निगम चुनावों की वजह से बैठक नहीं हो पाई। इसके बाद पंजाब के सभी मंत्री और विधायक दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हो गए। ऐसे में इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था।

अब, चूंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, वहां लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी वजह से अब पंजाब कैबिनेट की बैठक 13 फरवरी को होगी।
- ‘औरंगजेब की कब्र उखाड़ों और…’, MP में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक का बड़ा बयान, कहा- भारत की पवित्र धरती पर विदेशी आक्रांताओं की कब्र स्वीकार नहीं
- मेला जाते समय मौत से मुलाकातः डंपर ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंदा, खौफनाक मंजर देख लोगों की सिहर उठी रूह
- बहुचर्चित भावना हत्याकांड का मामला: आरोपियों के विदेश भागने की आशंका, लुकआउट सर्कुलर जारी
- बर्थडे पर बड़ा तोहफा: CM डॉ मोहन ने अपने जन्मदिन पर उज्जैन और आगर मालवा को दी सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण
- उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा में 3 नई औद्योगिक इकाइयों का किया उद्घाटन, 1 का शिलान्यास, 800 मजदूरों को मिलेगा रोजगार