![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लक्षिका साहू, रायपुर. निकाय चुनाव के लिए मतदान से पहले रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने बड़ा बयान दिया है. भाजपा ने कांग्रेस पर निकाय चुनाव में ढेबर को किनारा करने का आरोप लगाया था. इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने ढेबर से सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा कि शायद मैं मुस्लिम हूं, इस वजह से मुझे किनारा किया जा रहा है.
दरअसल कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे के प्रचार में ढेबर की गैर मौजूदगी पर लगातार सवाल उठ रहे थे. बीजेपी भी चुनावी प्रचार के पोस्टरों से उनकी तस्वीर गायब होने को लेकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साधते नजर आई थी. इन्ही सवालों का जवाब देते हुए ढेबर ने कहा कि सिर्फ फोटो नहीं होना कोई आधार नहीं है. मैं सिर्फ पार्षद चुनाव लड़ रहा हूं. 70 पार्षद भी चुनाव लड़ रहे हैं. पोस्टर में फोटो नहीं होने का ये भी कारण हो सकता है. एजाज ढेबर के इस बयान से सियासत गरमा चुकी है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
परिवारवाद वाले बीजेपी के आरोपों पर कही ये बात
परिवार में दो लोगों को टिकट मिलने और परिवादवाद वाले बीजेपी के आरोपों पर ढेबर ने कहा, प्रफुल विश्वकर्मा, प्रमोद साहू, रोहित साहू, गोलछा क्या इनके परिवार वाले कभी चुनाव लड़े हैं? हम उस सीट से चुनाव लड़ते आ रहे थे जो महिला हुई है. इसलिए मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही है.
मीनल चौबे के बयान को बताया चुनावी प्रोपेगेंडा
रायपुर नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच कराने वाले बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे के बयान को ढेबर ने चुनावी प्रोपेगेंडा बताया है. उन्होंने कहा कि पांच साल नेता प्रतिपक्ष रहते उन्होंने क्या किया. पांच साल में कोई जांच नहीं कराई. डेढ़ साल से बीजेपी की सरकार है. वो नेता प्रतिपक्ष थी, जांच करा लेना था. ये सर्फ चुनावी प्रोपोगंडा है.
अधिकांश सीटें जीत रही कांग्रेस : ढेबर
ढेबर ने कहा, शासन-प्रशासन धमकी चमकी में लगे हैं. हमारे पांच आदमी और अभिकर्ताओं को उठा लिया गया है. कल धमकी दी गई है कि यदि कही दिखे तो भी उठा लिए जाएंगे. यहां गुंडाराज चल रहा है. कहीं कोई सुनवाई नहीं है, लेकिन अति का अंत होता है. शासन-प्रशासन और सरकार सबसे हम लड़ रहे हैं. वहीं कल मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिकांश सीटें जीत रही. उनके और उनकी पत्नी के दोनों वार्ड में जीत तय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें